
हम सभी को अपने बालो से बहुत प्यार होता है हम सब अपने बालो को लम्बा और काला बनाना चाहते है खासकर लड़कियों को तो अपने बाल अपनी जान लगते है हम अपने बालो को लम्बा करने के लिए बाजार से मेहेंगे -मेहेंगे प्रोडक्ट्स लाते है पर उनसे कुछ नहीं होता बाल तो प्राकृतिक तरीके से ही बड़े होते है | आज में आपको कुछ घरेलु उपाए बताऊगी जिससे की आपके बाल जल्दी लम्बे और घने हो जायेगे |
ऐसे करे बालो को लम्बा आसान घरेलु उपाए
1. नारियल का तेल (coconut oil)

जब आपके बाल पूरी तरीके से सूखे हुए हो जाते है तब आप उनमे नारियल के तेल की मालिस कर सकते है बालो में अच्छी तरीके से मालिस करे जिससे की तेल जड़ो में जा सके आप तेल रात को सोने से पहले लगाइये फिर उठने के बाद बालो को धो लीजिये इससे आपके बाल घने और काले हो जायेगे |
2. नीबू ( lemon)

2 चमच्च नीबू का रस गुनगुने पानी में भिगोए और उससे सर की मसाज करे 30 मिनट बाद सर गुनगुने पानी से धोले ध्यान रखे चमच्च से ज्यादा ना ले|
3.चावल (rice)
थोड़े से चावल ले उने 15 मिनट के लिए पानी में भिगो दे फिर उने पानी से निकाल दे और उस पानी से अपने सर की मसाज करले फिर कुछ मिनट बाद अपने सर को धोले |
4. प्याज (onion)

बालो को लम्बा और घना करने के लिए 1 प्याज को घीस ले फिर उसका रस अपने बालो में लगा लीजिये प्याज में बहुत सारे पोसड तत्व होते है यह हमारे बालो को जल्द ही लम्बा और घना कर देता है |
5. अलोएवेरा (Aloevera)

अलोएवेरा से हमे बहुत फायदे होते है कई लोग अलोएवेरा को चहरे पर भी लगाते है ये हमारी स्किन प्रॉब्लम को भी दूर कर देता है और ये हमारे बालो को भी लम्बा कर देता है 1 अलोएवेरा का टुकड़ा ले फिर उसके अंदर का जेल निकाल ले फिर उस जेल से सर मसाज करे 40 -50 मिनट बाद सर को धोले |
I’ve recently started a web site, the information you provide on this web site has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work.
I’m not that much of a online reader to be honest but your sites really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back later on. Cheers
Thanks